नैनीतालः डोला विसर्जन के साथ दुर्गा महोत्सव का समापन! माता रानी के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी, पर्यटकों ने भी की पूजा-अर्चना
नैनीताल। नैनीताल के नयना देवी मन्दिर परिसर में चल रहे मां दुर्गा महोत्सव का आज विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डोला विसर्जन के बाद समापन हुआ। मां को विदाई देते हुए बंगाली समुदाय की महिलाओं के साथ पर्यटकों ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर दुर्गा मां को भावभीनी विदाई दी। मां दुर्गा के डोले को सैकड़ों भक्तों ने नयना देवी मंदिर प्रांगण में भ्रमण कराया, जिसके बाद दुर्गा मां के डोले को नैनीझील में विसर्जित कर दिया गया। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में नगर के स्थानीय बंगाली समाज के लोगों के साथ ही उत्तर भारतीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मां की मूर्ति की आरती करने के पश्चात आज माँ के डोले को भ्रमण के बाद नैनीझील में विसर्जित कर दिया गया। दुर्गा माता की विदाई के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ भारी संख्या में पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।