• Home
  • News
  • Nainital: Police and administrative staff alerted regarding civic elections and ThirtyFirst! Rapid raid in Ramnagar, hotel-resort also kept an eye on

नैनीतालः निकाय चुनाव और थर्टी फस्ट को लेकर अलर्ट हुआ पुलिस और प्रशासनिक अमला! रामनगर में ताबड़तोड़ छापेमारी, होटल-रिजॉर्ट पर भी नजर

  • Awaaz Desk
  • December 25, 2024 06:12 AM
Nainital: Police and administrative staff alerted regarding civic elections and ThirtyFirst! Rapid raid in Ramnagar, hotel-resort also kept an eye on

नैनीताल। थर्टी फस्ट, नए साल और निकाय चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान होटल-ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रामनगर में व्यापक छापेमारी की। इस दौरान छोई चौराहे के पास एक घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। टीम ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। वहीं अधिकारियों ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही आगामी नववर्ष के अवसर पर रिजोर्ट व होटलों की जांच भी की जा रही है। यदि किसी भी रिजोर्ट व होटलों में अवैध शराब बिक्री अथवा परोसी जाती है तो कार्यवाही की जाएगी। टीम में आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, उमेश पाल, धरम सिंह, अलका आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: