• Home
  • News
  • Nainital: Professor Deepa Arya completed her PhD oral examination in Yoga! Kuta wishes her all the best

नैनीतालः प्राध्यापिका दीपा आर्य ने योग में पूरी की पीएचडी की मौखिक परीक्षा! कूटा ने दी शुभकामनाएं

  • Awaaz Desk
  • July 23, 2025 08:07 AM
 Nainital: Professor Deepa Arya completed her PhD oral examination in Yoga! Kuta wishes her all the best

नैनीताल। डीएसबी परिसर के योग विभाग की प्राध्यापिका दीपा आर्य ने योग में अपनी पीएचडी की मौखिक परीक्षा पूर्ण की। दीपा ने प्राचीन ग्रंथों में योग और वर्तमान समय में योगाभ्यास का स्वरूप विषय पर पूर्ण की। दीपा ने निर्वाण यूनिवर्सिटी जयपुर से पीएचडी पूर्ण की। उन्होंने डॉ. कृष्ण अग्रवाल के निर्देशन में शोध पूर्ण किया। प्रो. रेणु शुंगलू ने विशेषज्ञ के रूप परीक्षा ली। अपने शोध में शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार, लचीलापन और शक्ति बढ़ती है, मांसपेशियों की निर्माण और टोनिंग होती है, जिससे शरीर स्वस्थ और मजबूत बनता है, रक्त संचार में सुधार होता है और प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होने के साथ मानसिक स्वास्थ्य में सुधार- स्मरण शक्ति और आत्म-जागरूकता में भी सुधार करने तथा आत्मिक विकास एवं समाज को लाभ देने, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ तनाव और चिंता को कम करने से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। इसके लिए योग के प्रकार बताए गए हैं। उनकी उपलब्धि पर प्रो. रजनीश पांडे, निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएस डबलु, प्रो. संजय पंत, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार ने बधाई दी है।
 


संबंधित आलेख: