नेशनल गेम्सः खटीमा में मलखंभ प्रतियोगिता का भव्य आगाज! सीएम धामी ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तय कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार के दिन उनके गृहक्षेत्र खटीमा के अंतर्गत आने वाले चकरपुर क्षेत्र में नवनिर्मित स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित मलखंभ प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पूरे विधि-विधान से पूजापाठ कर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ उनकी धर्मपत्नी गीता धामी ने भी प्रतियोगिता का आनंद लिया। मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि लगभग 16 करोड़ की लागत से तैयार इस नव निर्मित स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता से एक ओर जहां स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा, तो वहीं राज्य की खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही साथ क्षेत्र में रोजगार एवं पर्यटन जैसी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतियोगियों को मेडल एवं सम्मान पत्र प्रदान करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिससे प्रतीत होता है कि खेलों में उत्तराखंड राज्य का भविष्य उज्जवल है। जल्द ही इस स्टेडियम के पास ही बॉक्सिंग छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा।