• Home
  • News
  • Now dengue havoc with corona infection in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण के साथ अब डेंगू का कहर

  • Awaaz24x7 Team
  • October 28, 2021 02:10 PM
Now dengue havoc with corona infection in Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मरीज सामने आते जा रहे हैं। तो वहीं, दूसरी ओर प्रदेश भर में डेंगू के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि अभी तक प्रदेश के 4 जिलों में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। जिसमें मुख्य रुप से हरिद्वार जिले के रुड़की में डेंगू पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। जिसके चलते स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं बढ़ गई हैं। क्योंकि जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है तो वहीं डेंगू की दस्तक ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता और बढ़ा दी है।  हालांकि, उत्तराखंड में अभी तक 351 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें से एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव को लेकर लगातार दिशा-निर्देश जारी करता रहा है साथ ही सभी जगहों पर फागिंग भी कराई जा रही है  बावजूद इसके डेंगू मरीजों की संख्या में काफी उछाल देखा जा रहा है। 


संबंधित आलेख: