उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण के साथ अब डेंगू का कहर
उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मरीज सामने आते जा रहे हैं। तो वहीं, दूसरी ओर प्रदेश भर में डेंगू के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि अभी तक प्रदेश के 4 जिलों में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। जिसमें मुख्य रुप से हरिद्वार जिले के रुड़की में डेंगू पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। जिसके चलते स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं बढ़ गई हैं। क्योंकि जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है तो वहीं डेंगू की दस्तक ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता और बढ़ा दी है। हालांकि, उत्तराखंड में अभी तक 351 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें से एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव को लेकर लगातार दिशा-निर्देश जारी करता रहा है साथ ही सभी जगहों पर फागिंग भी कराई जा रही है बावजूद इसके डेंगू मरीजों की संख्या में काफी उछाल देखा जा रहा है।