• Home
  • News
  • Bihar: Amid tensions within the Grand Alliance, the RJD makes a major electoral move! Tejashwi Yadav contests from Raghopur, while Veena Devi, from a powerful family, is given the ticket from Mokama.

बिहारः महागठबंधन में तनाव के बीच आरजेडी की बड़ी चुनावी चाल! तेजस्वी यादव राघोपुर से मैदान में, बाहुबली परिवार की वीणा देवी को मोकामा से दिया टिकट

  • Awaaz Desk
  • October 20, 2025 07:10 AM
Bihar: Amid tensions within the Grand Alliance, the RJD makes a major electoral move! Tejashwi Yadav contests from Raghopur, while Veena Devi, from a powerful family, is given the ticket from Mokama.

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज राष्ट्रीय जनता दल ने अपने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन आज आधिकारिक तौर पर जारी की गई है। महागठबंधन में चल रहे विवाद की वजह से आरजेडी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की थी। लिस्ट जारी होने से पहले ही आरजेडी ने अपने सभी उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया था। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सीटों से अपने प्रमुख उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। पार्टी के सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मधेपुरा से चंद्रशेखर को टिकट दिया गया है। मोकामा सीट से बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। अनुभवी नेता उदय नारायण चौधरी को झाझा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। आरजेडी की लिस्ट जारी होने के साथ ही महागठबंधन के घटक दलों के बीच 3 सीटें ऐसी सामने आई हैं, जहां सीधा टकराव है। वैशाली में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुशवाहा और आरजेडी प्रत्याशी संजीव कुमार आमने-सामने हैंं।





संबंधित आलेख: