• Home
  • News
  • PM Modi may visit Uttarakhand soon! Will do aerial inspection of disaster affected areas, administrative staff on alert

जल्द उत्तराखण्ड आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी! आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई निरीक्षण, प्रशासनिक अमला अलर्ट

  • Awaaz Desk
  • September 09, 2025 10:09 AM
PM Modi may visit Uttarakhand soon! Will do aerial inspection of disaster affected areas, administrative staff on alert

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दिनों में उत्तराखण्ड का दौरा कर सकते हैं। खबरों की मानें तो आगामी 11 या 12 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर सकते हैं। ऐसे में उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं। मुख्य सचिव आनंद वर्धन और डीजीपी दीपम सेठ ने सोमवार को देहरादून एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों और सीआईएसएफ के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर वहां पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। बता दें कि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई आधिकारिक शेड्यूल नहीं आया है। संभावित दौरे को देखते हुए दोनों आला अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे थे, ताकि किसी व्यवस्था में चूक की कोई गुंजाइश न रहे।


संबंधित आलेख: