• Home
  • News
  • PM Modi will visit Uttarakhand very soon! Preparations have intensified at the government-administration level, Chief Secretary Radha Raturi held a big meeting

बहुत जल्द उत्तराखण्ड आयेंगे पीएम मोदी! शासन-प्रशासन स्तर पर तेज हुई तैयारियां, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ली बड़ी बैठक

  • Awaaz Desk
  • February 13, 2025 06:02 AM
PM Modi will visit Uttarakhand very soon! Preparations have intensified at the government-administration level, Chief Secretary Radha Raturi held a big meeting

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 27 फरवरी को उत्तराखण्ड के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र का दौरा करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने तैयारियों से जुड़े विभागों और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर है। लिहाजा इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं व क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा में प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान तय प्रोटोकॉल और सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रख सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने पीएम मुखबा मंदिर में दर्शन-पूजन सहित हर्षिल में जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग व परिवहन व्यवस्था प्रभावी इंतजाम हो जाएं। उन्होंने सचिव पर्यटन को हर्षिल में उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन स्थलों और स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनियां लगाने के निर्देश दिए। बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तैयारियों को परखने के खुद मुखबा जाएंगी।


संबंधित आलेख: