• Home
  • News
  • Preparations underway to open two new universities in Uttarakhand, proposal to be brought in the cabinet

उत्तराखंड में दो अलग-अलग नए विश्वविद्यालय खोले जाने की तैयारी,  कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव

  • Tapas Vishwas
  • October 08, 2025 10:10 AM
Preparations underway to open two new universities in Uttarakhand, proposal to be brought in the cabinet

उत्तराखंड में दो अलग-अलग नए विश्वविद्यालय खोले जाने की तैयारी है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक कौशल आधारित विवि और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों के बच्चों के लिए आवासीय विश्वविद्यालय खोला जाना है। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रदेश में वर्तमान में पांच राज्य विश्वविद्यालय और इनसे संबद्ध 118 महाविद्यालय हैं। जबकि 26 निजी विश्वविद्यालय, 244 निजी महाविद्यालय और 21 अशासकीय महाविद्यालय हैं। इसके अलावा तीन तकनीकी संस्थान और एक आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान है। जबकि अब दो अन्य विश्वविद्यालय खुलने प्रस्तावित हैं। नए खुलने वाले कौशल आधारित विश्वविद्यालय में 25 व्यावसायिक कोर्स शुरु किए जाएंगे। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जबकि आवासीय विश्वविद्यालय माध्यमिक शिक्षा विभाग के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों के बच्चों और अन्य बेसहारा बच्चों के लिए होगा। आवासीय विवि की स्थापना से ये बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। 
 


संबंधित आलेख: