• Home
  • News
  • Prime Minister Modi's clarion call for the Bihar elections came from Ara, saying, "The foundation of a developed India lies in a developed Bihar. Employment for youth and empowerment of women are our guarantee."

बिहार चुनाव में गरजा प्रधानमंत्री मोदी का आरा से शंखनाद! कहा- ‘विकसित भारत की नींव विकसित बिहार से, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सशक्त बनाना हमारी गारंटी’

  • Awaaz Desk
  • November 03, 2025 07:11 AM
 Prime Minister Modi's clarion call for the Bihar elections came from Ara, saying, "The foundation of a developed India lies in a developed Bihar. Employment for youth and empowerment of women are our guarantee."

आरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बिहार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने आरा की चुनावी रैली को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत’ की बुनियाद बिहार है और ‘विकसित बिहार’ का अर्थ है राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को रिकॉर्ड संख्या में सीट दिलाने जा रही है और जंगलराज को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने आरा में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा कि एनडीए का घोषणापत्र बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित एक दूरदर्शी दस्तावेज है। यह ईमानदार और स्पष्ट सोच वाला घोषणापत्र है, जबकि जंगलराज वाले झूठे वादों का पुलिंदा लेकर आए हैं। लेकिन ये जनता है, सब जानती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसानों के हित में कदम और महिलाओं के सशक्तीकरण के उपाय- ये सभी राजग के घोषणापत्र के प्रमुख बिंदु हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 1.30 करोड़ महिलाओं को उनके खातों में 10,000 रुपये मिले हैं। बिहार में देश की सबसे अधिक युवा आबादी है, इसलिए हमारा घोषणापत्र युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन पर केंद्रित है।प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) और कुटीर उद्योगों के नेटवर्क का और अधिक विस्तार किया जाएगा तथा बिहार जल्द ही पूर्वी भारत का प्रमुख वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा।  उन्होंने कहा कि बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजग प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 6,000 रुपये दिए हैं, अब राज्य सरकार अपनी ओर से 3,000 रुपये और जोड़ेगी। कहा कि जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं, यही राजग का ट्रैक रिकॉर्ड है। मैंने गारंटी दी थी, अब लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। पहले यहां ‘अरवा (कच्चा) चावल’ मिलता था, अब उसना (पक्का) चावल दिया जा रहा है। गरीबों को पक्का घर देने की गारंटी भी हमने पूरी की।


संबंधित आलेख: