• Home
  • News
  • Uttarakhand: A special session of the Legislative Assembly commemorates the Silver Jubilee! President Draupadi Murmu receives a grand welcome, and the Chief Minister and the Leader of the Opposition greet her.

उत्तराखंडः रजत जयंती पर विधानसभा का विशेष सत्र शुरू! राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने किया अभिनंदन

  • Awaaz Desk
  • November 03, 2025 07:11 AM
Uttarakhand: A special session of the Legislative Assembly commemorates the Silver Jubilee! President Draupadi Murmu receives a grand welcome, and the Chief Minister and the Leader of the Opposition greet her.

देहरादून। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में रजत जयंती मनाई जा रही है और जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में आज विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रम्माण कला पर आधारित स्मृति चिह्न भेंट किया। रम्माण कला पर राष्ट्रपति ने एक पुस्तक का विमोचन भी किया। सोमवार सुबह विधानसभा सचिवालय में विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है। सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल, विधायकों के अलावा दर्शक दीर्घा में सभी पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान व पूर्व सांसद भी मौजूद हैं। सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन में राष्ट्रपति का स्वागत किया। स्वागत भाषण में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज आप सदन में उपस्थित हुई हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति के समक्ष स्वागत भाषण रखा। देवभूमि पधारने पर समस्त उत्तराखंड वासियों की ओर से सीएम ने राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया। कहा कि उन बेटियों को भी बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने वर्ल्ड कप जीतकर हमारी बेटियों को नई प्रेरणा दी है। यह दूसरा अवसर है जब उत्तराखंड की विधानसभा में देश के राष्ट्रपति का अभिभाषण हो सकता है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणव मुखर्जी ने संबोधित किया था। वहीं रजत जयंती के अवसर पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने राष्ट्रपति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देवभूमि के प्रति आपके अपार स्नेह से हम उत्तराखंड के लोग अभिभूत हैं।


संबंधित आलेख: