• Home
  • News
  • Rahul in a new style: Congress leader seen in porter's clothes at the railway station! Passengers' luggage picked up, problems known

नए अंदाज में राहुलः रेलवे स्टेशन पर कुली के कपड़ों में नजर आए कांग्रेस नेता! यात्रियों का सामान उठाया, जानी समस्याएं

  • Awaaz Desk
  • September 21, 2023 11:09 AM
Rahul in a new style: Congress leader seen in porter's clothes at the railway station! Passengers' luggage picked up, problems known

नई दिल्ली। यूं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर आमजन के बीच पहुंचते हैं और पिछले दिनों उनके द्वारा निकाली गयी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कई मौकों पर इसकी झलक देखने को मिली। ठीक वैसी ही एक झलक गुरुवार को देखने को मिली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान उठाया। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कुली के कपड़े पहनकर उनकी तरह सामान ढोने का अनुभव भी लिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि राहुल गांधी कुलियों के बीच बैठे हैं।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://x.com/AHindinews/status/1704725904784855121?s=20

कांग्रेस की तरफ से वीडियो जारी कर एक्स (ट्विटर) पर बताया गया कि जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है। आनंद विहार स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी कुली के कपड़े पहने हुए भी नजर आए। वीडियो में राहुल गांधी को कुली की लाल शर्ट पहनते हुए देखा जा सकता है। कांग्रेस नेता ने कुली का बैज भी लगाया। वहीं, एक शख्स उनकी मदद करता भी दिख रहा है।

राहुल गांधी से मुलाकात कर खुश हुए कुली और ऑटो ड्राइवर
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुली और ऑटो ड्राइवर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी हुई कि राहुल गांधी हमसे मिलने के लिए यहां आए। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कुलियों को आश्वासन दिया है कि वो उनकी सारी समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे और परेशानियों को हल किया जाएगा।

लगातार लोगों से मिल रहे राहुल गांधी
गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से गांधी मिस्त्रियों से लेकर छात्रों तक समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से लगातार मिल रहे हैं। उनका कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की उनकी भारत जोड़ो यात्रा इस तरह की बातचीत के माध्यम से जारी रहेगी। हाल ही में उन्होंने हरियाणा में ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान की रोपाई भी की थी। 

इसके बाद उन्होंने दिल्ली के करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी। मैकेनिकों के साथ हुई बातचीत में राहुल गांधी ने अपनी बाइक का भी जिक्र किया था। वीडियो में राहुल कह रहे थे कि मेरे पास भी केटीएम 390 बाइक है लेकिन वो खड़ी है। सिक्योरिटी वाले मुझे बाइक चलाने नहीं देते हैं। इससे पहले मई में राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से उनके मुद्दों और समस्याओं पर बातचीत भी की थी।


संबंधित आलेख: