• Home
  • News
  • Team India announced for T20 World Cup 2026! Suryakumar Yadav named captain, Shubman Gill dropped

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, शुभमन गिल बाहर

  • Awaaz Desk
  • December 20, 2025 09:12 AM
Team India announced for T20 World Cup 2026! Suryakumar Yadav named captain, Shubman Gill dropped

नई दिल्ली। आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आज 20 दिसंबर को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल टीम का पार्ट नहीं हैं। टीम का उप-कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को यूएसए की टीम के खिलाफ खेलेगी। 15 सदस्यीय टीम में ईशान किशन और रिंकू सिंह भी शामिल हैं। ईशान 2 साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। ईशान को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के हेडक्वार्टर में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम का ऐलान किया। शुभमन गिल को बाहर करना हैरतभरा है क्योंकि वो साउथ अफ्रीका सीरीज तक टीम के उप-कप्तान थे। शुभमन को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है। अब संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। जितेश शर्मा भी 15 सदस्यीय टीम का पार्ट नहीं हैं। यही स्क्वॉड न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी। 


संबंधित आलेख: