• Home
  • News
  • Uttarakhand: A bear enters a house with two children inside! CCTV footage shows the movement, leaving villagers terrified.

उत्तराखण्डः दो बच्चों के साथ घर में घुसा भालू! सीसीटीवी में दिखी चहल-कदमी, दहशत में ग्रामीण

  • Awaaz Desk
  • December 20, 2025 07:12 AM
Uttarakhand: A bear enters a house with two children inside! CCTV footage shows the movement, leaving villagers terrified.

देहरादून। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों की दहशत बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर आए दिन जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहे हैं। इस बीच उत्तरकाशी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने यहां के लोगों की चिंताए बढ़ा दी हैं। दरअसल, भटवाड़ी ब्लॉक के मल्ला गांव में एक भालू और उसके दो बच्चे घर के आंगन में घूमते दिखाई दिए। मल्ला गांव में जंगल से निकलकर एक भालू अपने दो बच्चों के साथ घर में घुस गया। भालुओं के घर में घुसने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भालू ने अपने बच्चों के साथ घर में प्रवेश किया और वहां भोजन ढूंढने लगे। इस दौरान भालू के दोनों बच्चे लड़ते भी दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उनकी मां आकर उनको छुड़ाकर अलग करती है। काफी देर तक भालू और उसके बच्चे घर में चहल-कदमी करते रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की ओर से भालू की दहशत को रोकने के लिए किसी प्रकार के कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पूर्व में भी भालू के भय से भागने पर जंगल में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। आए दिन भालू लोगों पर हमले कर रहे हैं। बीती रात भटवाड़ी ब्लॉक के मल्ला गांव में एक घर पर भालू और उसके बच्चे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।


संबंधित आलेख: