• Home
  • News
  • The case of construction of illegal madrasas reached DM's court! Vishwa Hindu Parishad submitted memorandum

डीएम के दरबार में पहुंचा अवैध मदरसो के निर्माण का मामला! विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन

  • Tapas Vishwas
  • September 15, 2023 11:09 AM
The case of construction of illegal madrasas reached DM's court! Vishwa Hindu Parishad submitted memorandum

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां एक और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का सक्रिय अभियान छेड़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर कतिपय अधिकारी -कर्मचारी शासकीय भूमि पर अवैध मदरसो के निर्माण  को बढ़ावा देकर मुख्यमंत्री की मुहिम को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। जवाबदेहो की उदासीनता के चलते नजूल भूमि पर अवैध मदरसो के निर्माण का उपरोक्त मामला, नई बस्ती भदइपुरा, गली नंबर 4 ,वार्ड नंबर 20 एवं पहाड़गंज  गली नंबर 1, वार्ड नंबर 14 रुद्रपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाली नजूल भूमि पर सामने आया है ।विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम रुद्रपुर के अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से नजूल भूमि के 300 ×300 वर्ग गज  के भूखंड पर हो रहे अवैध मदरसो के निर्माण को तत्काल रुकवाए  जाने के लिए बीते रोज विश्व हिंदू परिषद रुद्रपुर प्रखंड का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें जोगेंद्र सिंह चौहान, सुल्तान सिंह, बिट्टू शर्मा, मनीष कश्यप, सुदेव दास गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, सुधीर देवल, सुधाकर द्विवेदी, मनीष रघुवंशी, अजयपाल, सतीशपाल, सुबोध सक्सेना आदि शामिल थे, उधम सिंह नगर के डीएम उदय राज से मिला और एक ज्ञापन सौंप कर उपरोक्त अवैध निर्माण को तत्काल  रुकवाए जाने की मांग की ।विश्व हिंदू परिषद ने अपने ज्ञापन में विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम रुद्रपुर के अधिकारियों  कर्मचारियों पर उपरोक्त अवैध निर्माण को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए डीएम से आग्रह किया कि बिना स्वामित्व वाली शासकीय जमीन पर युद्ध स्तर पर जारी ,इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर संबंधित नजूल भूमि को सुपुर्दगी  में लिया जाए। विश्व हिंदू परिषद ने मदरसो के उपरोक्त अवैध निर्माण की सूचना डीएम के अतिरिक्त विकास प्राधिकरण एवं मुख्य नगर अधिकारी रुद्रपुर नगर निगम को भी ज्ञापन के माध्यम से दे दी है।


संबंधित आलेख: