बीच सड़क अर्धनग्न होकर स्टंट कर रहा था युवक! नजर पड़ते ही पुलिस ने सिखाया सबक, मांगनी पड़ी माफी
हल्द्वानी। सोशल मीडिया के आधुनिक दौर में फेसम होने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं। लेकिन कभी-कभी लोगों की अतरंगी हरकतें उन्हीं को भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां एक युवक को बाइक पर स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया। दरअसल नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सड़क सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाने और स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने एक स्टंटबाज के खिलाफ कार्रवाई की है। जहां सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया है। जिसमें हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर एक युवक शर्ट उतार कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक से स्टंट कर रहा था। वहीं हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक चालक का पता लगाया और बाइकर्स श्याम सिंह निवासी तोला रैकूनी, रीठा साहिब के खिलाफ कार्रवाई की। जिसके तहत पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर बाइक संख्या यूके 04 एएन 5723 को सीज कर दिया। वहीं बाइक चालक युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न करने की माफी मांगी। इधर नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वो यातायात नियमों का पालन करें। नशे का सेवन कर वाहन न चलाएं। स्टंटबाजी न करें और मर्यादा में रहें। ताकि, खुद भी सुरक्षित रह सकें और सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्ति को भी कोई खतरा न हो।