• Home
  • News
  • Tragic road accident in Uttarakhand! Car lost control and fell into a deep ditch, mourning spread in the village due to the death of 2 youths

उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा! बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत से गांव में पसरा मातम

  • Awaaz Desk
  • March 15, 2025 08:03 AM
 Tragic road accident in Uttarakhand! Car lost control and fell into a deep ditch, mourning spread in the village due to the death of 2 youths

विकासनगर। उत्तराखण्ड में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां विकासनगर के तहसील क्षेत्र के लेबरा गांव से शनिवार सुबह बुधेर की ओर जा रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की नाजुक हालत को देखते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार लेबरा गांव निवासी 22 वर्षीय गजेंद्र पुत्र तुलसी, 21 वर्षीय सुमित पुत्र नैनू, 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र नदियां और 26 वर्षीय प्रकाश पुत्र टोलू किसी काम से बुधेर की ओर जा रहे थे। बुधेर मोटर मार्ग के डांडा के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान कार में सवार गुड्डू और प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा गया। इधर हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 


संबंधित आलेख: