• Home
  • News
  • Traumatic: Another major accident in Uttarakhand! Bike hit by truck, mother and daughter die on the spot

दर्दनाकः उत्तराखण्ड में एक और बड़ा हादसा! ट्रक की चपेट में आई बाइक, मां-बेटी की मौके पर ही मौत

  • Awaaz Desk
  • December 31, 2024 01:12 PM
Traumatic: Another major accident in Uttarakhand! Bike hit by truck, mother and daughter die on the spot

लक्सर। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में कई लोग हताहत होते हैं, बावजूद इसके लोग यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार के लक्सर से सामने आया है, यहां लक्सर कोतवाली तिराहे के निकट एक ट्रक के चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक लक्सर से रुड़की की ओर जा रहा था। ट्रक जैसे ही कोतवाली तिराहे के पास पहुंचा वैसे ही पीछे से आ रही एक बाइक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी बाइक सवार अनियंत्रित हो गया। वह खुद तो बच गया मगर दुर्भाग्यवश उसकी 30 वर्षीय पत्नी बरखा और 8 वर्षीय बेटी ट्रक की चपेट में आ गए। घटना में दोनों ही मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतकों के परिजनों ने ट्रक ड्राइवर पर लापरवाही से ट्रक चलाने का आरोप लगाया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


संबंधित आलेख: