• Home
  • News
  • Uttarakhand: Accused of firing on forest personnel arrested! Encounter with police, shot in leg

उत्तराखण्डः वन कर्मियों पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार! पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली

  • Awaaz Desk
  • October 27, 2024 08:10 AM
Uttarakhand: Accused of firing on forest personnel arrested! Encounter with police, shot in leg

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस ने नानकमत्ता क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घायल आरोपी के पैर में गोली लगी है और किच्छा अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मुठभेड में घायल बदमाश से पूछताछ की और मामले में कई महत्वपूर्ण जानकारियों जुटाई। पुलिस इस मामले में तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले दिनों थाना नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम कैथुलिया में वन विभाग की छापेमारी के दौरान वन रेंज रंसाली की टीम के ऊपर कुछ तस्करों द्वारा हमला कर दिया था। इस दौरान की गई फायरिंग से एक वन आरक्षी घायल हो गया था। इस मामले में वन विभाग ने तस्करों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस की टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया। बीती देर रात पुलिस को घटना में वांछित एक अभियुक्त जसपाल सिंह के शहदोरा के जंगल के पास मौजूद होने की जानकारी मिली। जब पुलिस टीम ने अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया।पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग कर दी जिससे अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी को किच्छा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा है कि जनपद में अपराधियों को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया जाएगा।
 


संबंधित आलेख: