उत्तराखण्डः एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई! आठ लाख रुपए की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो माह में पौने तीन करोड़ रुपए की नशा सामग्री बरामद कर चुकी है पुलिस
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार करके चार किलो से अधिक चरस बरामद की है। यह चरस रुद्रपुर, पंतनगर के आसपास के क्षेत्र में बेची जानी थी। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग आठ लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। बता दें कि पिछले दो माह में उधम सिंह नगर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस 66 मुकदमे दर्ज कर पौने तीन करोड़ रुपए की नशा सामग्री बरामद कर चुकी है। बीती रात भी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने टांडा जंगल के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से आठ लाख रुपए कीमत की चार किलो चरस बरामद हुई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि चरस तस्करों द्वारा इस चरस को रुद्रपुर, पंतनगर के आसपास क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना थी।