• Home
  • News
  • Uttarakhand: Birth anniversary of former PM Atal Bihari Vajpayee today! Countrymen paid homage, CM Dhami paid tribute

उत्तराखण्डः पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज! देशवासियों ने किया नमन, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

  • Awaaz Desk
  • December 25, 2024 08:12 AM
Uttarakhand: Birth anniversary of former PM Atal Bihari Vajpayee today! Countrymen paid homage, CM Dhami paid tribute

देहरादून। आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए जा रहे हैं। उत्तराखण्ड में भी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जननेता होने के साथ महान वक्ता भी थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते हैं। उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। वे उत्तराखंड राज्य के प्रणेता रहे। उन्होंने न केवल राज्य का निर्माण किया, बल्कि राज्य के विकास के लिए आधार भी तैयार किए। कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नई पहचान बनाई और 21वीं सदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाए। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी।


संबंधित आलेख: