• Home
  • News
  • Uttarakhand Breaking: Mahapanchayat will not be held in Uttarkashi tomorrow! People accepted the assurance of the police

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः उत्तरकाशी में कल नहीं होगी महापंचायत! पुलिस के आश्वासन पर माने लोग

  • Awaaz Desk
  • November 03, 2024 09:11 AM
Uttarakhand Breaking: Mahapanchayat will not be held in Uttarkashi tomorrow! People accepted the assurance of the police

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर 4 नवंबर को बुलाई गई महापंचायत स्थगित कर दी गई है। खबरों की मानें तो प्रशासन की ओर से शहर में अतिक्रमण सहित बाहर से आए लोगों का सत्यापन शुरू करने के आश्वासन पर लोग मान गए हैं और महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि बीते 24 अक्तूबर को मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली के आयोजन में प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच पथराव व लाठीचार्ज की घटना घटी थी, जिसमें 9 पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने बवाल करने पर 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। घटना के बाद ही तनाव बढ़ने की आशंका पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पूरे जनपद में बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी थी, जिसके उल्लंघन पर गत शुक्रवार को जनाक्रोश रैली आयोजन से जुड़े जितेंद्र सिंह, सोनू नेगी व सूरज डबराल की गिरफ्तारी हुई। उसके बाद रैली में बड़कोट के उपराड़ी से शामिल हुए महंत केशवानंद गिरी ने उनके उपराड़ी स्थित आश्रम पर अज्ञात लोगों के पथराव का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।


संबंधित आलेख: