• Home
  • News
  • Uttarakhand: Bullet fired in Panchayat! There is panic in the area, police registered FIR

उत्तराखण्डः पंचायत में चली गोली! क्षेत्र में दहशत का माहौल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

  • Awaaz Desk
  • December 11, 2024 12:12 PM
Uttarakhand: Bullet fired in Panchayat! There is panic in the area, police registered FIR

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पंचायत में मसला ना सुलझने पर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी की एक युवक ने फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना जसपुर के नादेही चौकी के गुल्लरगोजी मोड़ की बताई जा रही है। जहां गुरुद्वारे में सिख समाज की पंचायत थी, जिसमें दोनों पक्ष सिख समुदाय के मौजूद थे और पुराने विवाद को निपटाने को लेकर ये पंचायत चल रही थी, लेकिन पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। जिसके बाद एक पक्ष की तरफ से गोली भी चालायी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित सिमरनजीत सिंह की तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुद्वारे परिसर में गोली चलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस पूरे मामले में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख जसपुर  गुरताज भुल्लर व अन्य 4 लोगों के नाम शामिल हैं। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि विगत दिन एक गुरुद्वारे में एक ही समुदाय के दो पक्षों में समझौता था जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष के ऊपर समझौते के लिए दबाब बनाने लगा, जिसमें मार पिटाई ओर गोली भी चली है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें पांच लोग नामजद हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।


संबंधित आलेख: