• Home
  • News
  • Uttarakhand: Case of encroachment on railway land in Tanakpur reaches High Court! Now the next hearing will be held on October 7

उत्तराखण्डः टनकपुर में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का मामला पहुंचा हाईकोर्ट! अब 7 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

  • Awaaz Desk
  • October 05, 2024 11:10 AM
 Uttarakhand: Case of encroachment on railway land in Tanakpur reaches High Court! Now the next hearing will be held on October 7

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज टनकपुर रेलवे भूमि में अतिक्रमण के दौरान रेलवे लाइन विस्तार को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 7 अक्टूबर की तिथि नियत की है। बता दें कि रेलवे की तरफ से उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि टनकपुर में रेलवे लाइन विस्तार किया जा रहा है। जिसपर कार्य भी शुरू हो गया है, परंतु कुछ लोगों द्वारा रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण किए गए है। जिनकी वजह से विस्तार का काम रुका हुआ है। याचिका में कहा गया है कि इन अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी भूमि को निजी भूमि बताकर दायर की गई याचिका को निचली अदालत ने खारिज करते हुए सम्पत्ति खाली करने के आदेश जारी किए है, बावजूद इसके अभी तक अतिक्रमण नही हटाया गया है। जिसके चलते टनकपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत विकास योजना के तहत निर्माण कार्य रुका हुआ हैं। 


संबंधित आलेख: