• Home
  • News
  • Uttarakhand: Firing accused arrested! Pistol and empty shells recovered, one still absconding

उत्तराखण्डः फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार! तमंचा और खाली खोखा बरामद, एक अब भी फरार

  • Awaaz Desk
  • March 13, 2025 10:03 AM
Uttarakhand: Firing accused arrested! Pistol and empty shells recovered, one still absconding

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने खेड़ा में युवक पर फायरिंग कर उसे घायल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और खाली खोखा भी बरामद किया है। जानकारी देते हुए रुद्रपुर के सीओ प्रशांत कुमार द्वारा बताया गया कि रुद्रपुर की खेड़ा कॉलोनी वाल्मीकि मंदिर के पास युवक सोनू पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया था। जिसमें तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी, अब एक आरोपी गुरुचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र सिंघाड़ा सिंह निवासी दूधिया नगर वार्ड नंबर 13 रुद्रपुर को ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा एक खाली खोखा भी बरामद किया है। जबकि दूसरा आरोपी मनीष उर्फ मोनू पुत्र प्रदीप फरार है उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


संबंधित आलेख: