• Home
  • News
  • Uttarakhand: Salary of village guards and watchmen may increase! Revenue Council sent proposal to the government, if approved then this much salary will be given

उत्तराखण्डः ग्राम प्रहरियों और चौकीदारों का बढ़ सकता है मानेदय! राजस्व परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव, मुहर लगी तो इतना मिलेगा वेतन

  • Awaaz Desk
  • May 12, 2024 05:05 AM
Uttarakhand: Salary of village guards and watchmen may increase! Revenue Council sent proposal to the government, if approved then this much salary will be given

देहरादून। चौकीदारों और ग्राम प्रहरियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश के कई जिलों में तैनात ग्राम प्रहरियों और ग्राम चौकीदारों का मानेदय बढ़ाकर चार हजार रुपए प्रतिमाह करने की सिफारिश की गई है। खबरों के मुताबिक ग्राम प्रहरियों का मानदेय बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव राजस्व परिषद की ओर से शासन को जनवरी माह में भेजा जा चुका है। परिषद के आयुक्त एवं सचिव चंद्रेश यादव ने प्रमुख सचिव राजस्व को एक बार फिर प्रस्ताव भेजकर उस पर विचार करने का अनुरोध किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुलिस विभाग के तहत ग्राम चौकीदारों और राजस्व विभाग में ग्राम प्रहरियों की तैनाती की व्यवस्था है। प्रदेश में इनकी संख्या करीब सात हजार है। राजस्व विभाग में 1800 से अधिक ग्राम प्रहरी तैनात हैं। इसके अलावा ग्राम प्रहरियों के पद खाली भी हैं। लोस चुनाव से पहले ग्राम चौकीदारों और ग्राम प्रहरियों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। राजस्व परिषद की ओर से एक बार फिर प्रस्ताव के पक्ष में पैरवी की गई है। ग्राम प्रहरियों को दो हजार रुपये प्रति माह मानदेय देने का प्रावधान है। मानदेय में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। 2021 के बाद ग्राम प्रहरियों का मानदेय नहीं बढ़ा है। तत्कालीन सरकार में मानदेय बढ़ाकर दो हजार रुपये किया गया था। पत्र में खाली पदों को भरने का भी अनुरोध किया गया है।


संबंधित आलेख: