उत्तराखण्डः नैनीताल भ्रमण पर आयेंगे सचिव डॉ. सिन्हा! मुक्त विवि के दीक्षांत समारोह में करेंगे प्रतिभाग, कुमाऊं विवि भी पहुंचेंगे
हल्द्वानी। सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा डॉ. रंजीत सिन्हा जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देेते हुये निजी वरिष्ठ सचिव पंकज कुमार सैनी ने बताया कि सचिव डॉ. सिन्हा शुक्रवार को सायं 4ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड में भ्रमण एवं समीक्षा करेंगे। डा. सिन्हा 4 जनवरी शनिवार को 10ः30 बजे उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरान्त 1ः15 बजे से एमबीपीजी कालेज एवं राजकीय महिला महाविद्यालय का भ्रमण एवं समीक्षा करेंगे तथा सांय 4ः30 बजे से निदेशालय उच्चशिक्षा का भ्रमण एवं समीक्षा करेंगे। डॉ. सिन्हा 5 जनवरी रविवार को प्रातः 10ः15 बजे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल एवं राजकीय पालीटैक्निक में भ्रमण एवं समीक्षा करेंगे।