• Home
  • News
  • Uttarakhand: The famous tourism zone-15 of Jim Corbett Park will open on 15th November! Packed even before opening, great enthusiasm among tourists

उत्तराखण्डः 15 नवंबर को खुलेगा जिम कार्बेट पार्क का चर्चित पर्यटन जोन-15! खुलने से पहले ही हुआ पैक, पर्यटकों में खासा उत्साह

  • Awaaz Desk
  • October 21, 2024 07:10 AM
Uttarakhand: The famous tourism zone-15 of Jim Corbett Park will open on 15th November! Packed even before opening, great enthusiasm among tourists

रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित व विश्व प्रसिद्ध पर्यटन जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के डे सफ़ारी और रात्री विश्राम के लिए खुल रहा है। वहीं ढिकाला पर्यटन जोन खुलने से पहले ही रात्रि विश्राम के लिए पैक हो चुका है। प्रसिद्ध पर्यटन जोन के खुलने का इंतजार देश-विदेश के पर्यटक लंबे समय से कर रहे हैं, उसके साथ ही इस जोन के खुलने से एक बार फिर पर्यटन गतिविधियों में तेजी आ जाती है और कॉर्बेट पार्क के साथ ही नैनीताल जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाती है। क्योंकि नैनीताल जिले में आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन की जैवविविधता व वन्यजीवों के दीदार करना होता है और रात्रि विश्राम के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटन जोन ढिकाला में रुकना होता है। बता दें कि हर वर्ष 15 जून से कॉर्बेट पार्क का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। ये फैसला मानसून सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया जाता है। वहीं अब पार्क को 15 नवंबर से मानसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू करने के साथ ही ढिकाला के अलग-अलग क्षेत्र में रात्रि विश्राम के लिए ऑनलाइन बुकिंग खुली थी, जिसमें ढिकाला के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित सभी रात्रि विश्राम कक्ष पहले ही पैक हो गए है। वहीं जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि ढिकाला जोन खुलने से रात्री विश्राम के लिऐ ऑनलाइन साइड खोली गयी थी, जिसमें रात्री विश्राम के लिए पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते थे। जिसमें पहले ही रात्री विश्राम के लिए ढिकाला के सभी कक्ष पैक हो गए हैं। कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में पर्यटकों ने डे विजिट और नाइट सफारी के लिए बुकिंग करवाई है, जिसमें ढिकाला जोन का मुख्य ढिकाला, सर्पदुली, ग़ैरल, सुल्तान के साथ ही बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोनानदी, दुर्गा देवी, पाखरो और मुंडिया पानी पर्यटन रात्रि विश्राम का लुप्त उठा सकेंगे। वहीं कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन के रात्री विश्राम के पैक होने के साथ ही पर्यटन से जुड़े कारोबारी में भी खुशी की लहर है। 


संबंधित आलेख: