उत्तराखंड:यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौटे उत्तराखंड के ये तीन छात्र
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। यूक्रेन में कई भारतीय स्टूडेंट्स अब भी फंसे हुए है,जिनको सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयासरत है। आज उत्तराखंड के तीन छात्र यूक्रेन से सुरक्षित लौट आए है। यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे। उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।
आपको बता दे रूस और यूक्रेन के बीच आज जंग का चौथा दिन है और हालात बेकाबू होते जा रहे है उधर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि हमारे पास अब दो ही विकल्प है या तो हम रूस से सीधे लड़ें जो कि तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत होगी या फिर ये सुनिश्चित किया जाए कि जो भी देश अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करें उसे इसकी कीमत चुकानी पड़े