• Home
  • News
  • The Grand Alliance has sounded the election bugle in Bihar! Congress has challenged the BJP by naming Tejashwi Yadav as its Chief Ministerial candidate and Mukesh Sahni as its Deputy Chief Ministerial candidate.

बिहार में महागठबंधन की चुनावी रणभेरी! कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर बीजेपी को दी कड़ी चुनौती

  • Awaaz Desk
  • October 23, 2025 08:10 AM
The Grand Alliance has sounded the election bugle in Bihar! Congress has challenged the BJP by naming Tejashwi Yadav as its Chief Ministerial candidate and Mukesh Sahni as its Deputy Chief Ministerial candidate.

पटना। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के लिए तेजस्वी यादव के नाम का समर्थन करते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के लिए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नौजवान है हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। नया बिहार बनाना चाहते हैं। हमारे पास विजन है। बीजेपी की ए टीम, बी टीम, इनकम टैक्स, पूरा मशीनरी लगा हुआ है, किसी माई के लाल में दम नहीं है कि जो हमारे संविधान को बदल सके, आरक्षण को छीन सके, हिंदू मुस्लिम दंगा कर सकें। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। कोई ऐसा दिन नहीं ज़ब 200 राउंड गोलियां नहीं चलती हों। करप्शन और लॉ एंड ऑर्डर से तेजस्वी कभी कंप्रोमाइज नहीं करेगा। तेजस्वी की परछाई भी यदि गलत काम करेगी तो तेजस्वी उसको सजा दिलाने का काम करेगा।


संबंधित आलेख: