• Home
  • News
  • Sports Department is active on the instructions of Chief Minister Dhami! Youth interested in Agniveer recruitment will receive free training, and a SOP is in place.

उत्तराखण्डः सीएम धामी के निर्देश पर खेल विभाग सक्रिय! अग्निवीर भर्ती के इच्छुक युवाओं को मिलेगी निःशुल्क तैयारी, एसओपी तैयार

  • Awaaz Desk
  • October 23, 2025 03:10 PM
Sports Department is active on the instructions of Chief Minister Dhami! Youth interested in Agniveer recruitment will receive free training, and a SOP is in place.

देहरादून। उत्तराखण्ड में खेल विभाग ने सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने की मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) खेल विभाग ने तैयार कर ली है। इसके तहत विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए युवाओं के हाईस्कूल में 45 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल विभाग ने भर्ती से पहले प्रशिक्षण देने की एसओपी तैयार की है। प्रशिक्षण का मकसद युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए तैयार करना है, जिससे वह सेना में अपना करियर बना सकें। अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवक व युवतियों के लिए उत्तराखंड राज्य का मूल व स्थायी निवासी या उत्तराखंड राज्य में किसी संस्थान में अध्ययनरत व सेवारत होना अनिवार्य है। इसके अलावा हाईस्कूल परीक्षा में प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक से अधिक व आयु 16 वर्ष से अधिक निर्धारित की गई। प्रशिक्षण के लिए जिला खेल कार्यालय व जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण करना अनिवार्य है। एसओपी में प्रशिक्षण के लिए स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र जमा करना होगा। प्रशिक्षण के समय खेल की टी-शर्ट, नेकर, स्पोर्ट्स शूज, मौजा पहनकर आना होगा। शरीर पर किसी प्रकार कोई टैटू या अप्राकृतिक स्थायी निशान गुदा नहीं होना चाहिए।


संबंधित आलेख: