• Home
  • News
  • Uttarakhand: Yellow claw roared on illegal colony in Rudrapur! Big action by Development Authority, created panic

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में अवैध कॉलोनी पर गरजा पीला पंजा! विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

  • Awaaz Desk
  • July 19, 2024 12:07 PM
Uttarakhand: Yellow claw roared on illegal colony in Rudrapur! Big action by Development Authority, created panic

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद में विकास प्राधिकरण का अवैध कालोनियों पर लगातार पीला पंजा जमकर गरज रहा है। विकास प्राधिकरण कई कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर चुका है। इसी क्रम में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा रुद्रपुर स्थित गड्डा कॉलोनी के पीछे, शास्त्री नगर रुद्रपुर में लगभग 4.50 एकड़ भूमि में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के निर्देशोें के क्रम में बैगुल नदी की सीमा का पैमाईश करते हुए चौडीकरण का कार्य सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के नेतृत्व में नगर निगम रुद्रपुर, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही सम्पन्न की गई। वहीं उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला ने बताया कि अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी। 


संबंधित आलेख: