• Home
  • News
  • What is this: The worth of the accused of firing is five rupees! SSP kept such a reward, discussions are happening everywhere

ये क्याः फायरिंग के आरोपियों की हैसियत पांच रूपए! एसएसपी ने रखा ऐसा इनाम, हर तरफ हो रही चर्चा

  • Awaaz Desk
  • October 22, 2024 01:10 PM
What is this: The worth of the accused of firing is five rupees! SSP kept such a reward, discussions are happening everywhere

रुद्रपुर। उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपने चेहरे पर हजारों के इनाम की घोषणा होने पर सीना फुलाने वाले बदमाशों के लिए उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी ने अलग तरकीब खोजी है। अब बदमाशों पर हजारों नहीं बल्कि मामूली राशि का इनाम रखकर उनकी हैसियत जनता को बताई जाएगी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बीते दिनों जाफरपुर में हुई फायरिंग मामले में फरार तीन आरोपियों पर पांच-पांच रुपये का इनाम रखा है। जो की प्रदेश मे चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि आपराधिक वारदातों में फरार रहने पर एसएसपी की ओर से अभियुक्त पर ढाई हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक का इनाम रखा जाता है। कई बार इनामी घोषित होने के बाद बदमाश खुद को बड़ा अपराधी मानते हुए लोगों को डराने और रौब जमाने का काम करते रहे हैं। एसएसपी ने ऐसे अपराधियों को सबक सिखाने के लिए नया फार्मूला लागू कर दिया है। अब ऐसे अपराधियों को समाज में उनकी हैसियत बताने के लिए मामूली इनाम रखा जाएगा। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बीते 12 अक्तूबर को हुई फायरिंग की घटना में फरार मुख्य आरोपी जसवीर सिंह निवासी ग्राम अर्जुनपुर रुद्रपुर, मनमोहन सिंह निवासी ग्राम नेताजीनगर दिनेशपुर और साहब सिंह उर्फसाबी निवासी ग्राम गज्जीपुरा थाना मिलक खानम रामपुर पर पांच.पांच रुपये का इनाम घोषित किया है।


संबंधित आलेख: