उत्तरकाशी के बड़कोट में दिल दहला देने वाला हादसा! दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, ढाई महीने की मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के बड़कोट से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां देर शाम एक मकान में लगी आग में मासूम बच्ची की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कोटि गगटाड़ी निवासी शैलेन्द्र चौहान के लसरी नामे तोक स्थित दो मंजिला आवासीय मकान में रविवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में नेपाली मूल के मन बहादुर की ढाई माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मकान में रखा सारा घरेलू सामान व भवन जल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि मकान में रह रहे लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई और उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार खजान असवाल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर नुकसान के आकलन एवं घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।