उत्तराखण्ड में एआई रील से सियासी भूचाल! हरीश रावत पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप, गरमाया सियासी माहौल
देहरादून। उत्तराखण्ड में भले ही विधानसभा का चुनाव 2027 में होना है, लेकिन सियासी संग्राम अभी से शुरू हो गया है। इस दौरान जहां बयानों के तीर चल रहे हैं, वहीं राजनीति को लेकर एआई तकनीक का इस्तेमाल भी होने लगा है। ऐसे में भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आमने-सामने होते दिख रहे हैं। भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया हैं। वहीं हरीश रावत ने बीजेपी से माफी मांगने की मांग की है। बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर एक रील अपलोड की है, जिसमें मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया गया है। इस पर हरीश रावत ने रील हटाने के साथ ही ऐसा न करने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। एआई से बनी इस रील की शुरुआत में हरीश रावत कहते दिख रहे हैं, मुस्लिम शरणम गच्छामि, मजार शरणम गच्छामि, लव जिहाद शरणम गच्छामि। इसके बाद की तस्वीरों में एक मजार का निर्माण और कुछ लोग मुस्कुराते हुए और उत्तराखंड की देवभूमि को मजारों की भूमि में बदलने के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। इस रील के आखिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस और बुलडोजर के साथ चलते हुए दिख रहे हैं। 29 सेकंड की इस रील में कहा गया है, सत्ता की लालच में अंधी कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ कुर्सी की परवाह की है, भले ही इसके लिए देवभूमि की पवित्रता से समझौता करना पड़े। वोट बैंक की राजनीति के लालच में, कांग्रेस ने पहाड़ों की डेमोग्राफी को पूरी तरह से बदल दिया था, लेकिन अब और नहीं। भाजपा सरकार में एक-एक अवैध घुसपैठिए का हिसाब होगा और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। देवभूमि की संस्कृति और डेमोग्राफी से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हरीश रावत ने किया पलटवार, बोले- भाजपा के झठ का करूंगा पर्दाफाश
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा फिर से झूठ का सहारा ले रही है। इस बार मैंने तय किया कि प्राण तो चले जाएंगे, मगर भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करूंगा। भाजपा के झूठ की हांडी को इस बार हम किसी भी कीमत पर चढ़ने नहीं देंगे। 2027 के चुनाव में भाजपा को निश्चित रूप से हार झेलनी पड़ेगी। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि झूठ का सहारा लेकर जनता के सवालों से ध्यान हटाने का भाजपा का खेल अब नहीं चलेगा। कहा कि इसके लिए कुछ कदम व्यक्तिगत तौर पर उठाऊंगा और कुछ पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल से परामर्श कर पार्टी स्तर पर उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ चर्चा के बाद भाजपा के झूठ के खिलाफ उठाए जाने वाले अपने कदमों की घोषणा करूंगा। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा में रबड़ स्टांप वाले ज्यादा है, लेकिन कांग्रेस में निचले स्तर से कार्यकर्ता शीर्ष तक पहुंचते हैं। भाजपा का झूठ, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों का ध्यान समस्याओं व जनकल्याण से जुड़े सवालों से हटाना है। यही वजह है कि प्रदेश के लोगों को पिछले नौ साल से कुशासन भोगना पड़ रहा है।