• Home
  • News
  • Urmila Sanawar makes sensational allegations! She names Gattu in the Ankita Bhandari murder case and asks sharp questions to CM Dhami.

उर्मिला सनावर के सनसनीखेज आरोप! लाइव आकर अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले में लिया ‘गट्टू’ का नाम, सीएम धामी से पूछे तीखे सवाल

  • Awaaz Desk
  • December 22, 2025 06:12 AM
Urmila Sanawar makes sensational allegations! She names Gattu in the Ankita Bhandari murder case and asks sharp questions to CM Dhami.

हरिद्वार। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कई सनसनीखेज दावे किए हैं। सोशल मीडिया पर उनके दावों के बाद अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामला एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। उर्मिला सनावर ने अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले में किसी ‘गट्टू’ का नाम लिया है। जिसके बाद हर तरफ एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर यह ‘गट्टू’ है कौन? यही नहीं लाइव वीडियो में उर्मिला सनावर ने उत्तराखण्ड सदन को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड सदन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी सवाल किए हैं। इससे पहले अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले में बोलते हुए उर्मिला सनावर ने दावा किया है कि उनके पास कई रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। वहीं उर्मिला सनावर ने सुरेश राठौर और आरती गौड़ के रिश्तों को लेकर भी सवाल उठाए हैं। फिलहाल अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले को लेकर उर्मिला सनावर द्वारा की गई बातों के बाद यह मामला एक बार फिर खासा चर्चाओं में आ गया है और लोग वीडियो को ताबड़तोड़ शेयर कर रहे हैं और कई सवाल खड़े कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शासन-प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है। 
 


संबंधित आलेख: