नैनीतालः पौष माह का पहला रविवार! श्री रामसेवक सभा में बैठकी होली का शुभारंभ
नैनीताल। पौष मास के पहले रविवार को आज श्री रामसेवक सभा में बैठकी होली का शुभारंभ हुआ। इस दौरान राम सेवक सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि पौष के प्रथम रविवार से निर्वाण की होली बैठक के रूप में प्रारंभ होती है, जो भक्ति पर आधारित होती है और बसंत पंचमी से श्रृंगार होली प्रारंभ होगी। होली ऋतु परिवर्तन दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं का इलाका एक ऐसा इलाका है जहां रंग की होली से करीब ढाई महीने पहले होली की शुरूआत हो जाती है। होली की यह अनोखी परंपरा कुमाऊं में सदियों से चली आ रही है। इस अनूठी परंपरा में होली तीन चरणों में मनाई जाती है। बैठकी होली के माध्यम से पहले चरण में विरह की होली गाई जाती है और बसंत पंचमी से होली गायन में श्रृंगार रस घुल जाता है। इसके बाद महा शिवरात्री से होली के टीके तक राधा-कृष्ण और छेड़खानी-ठिठोली युक्त होली गायन चलता है। अंत में होली अपने पूरे रंग में पहुंच जाती है और रंगों के साथ खुलकर मनाई जाती है।