बिहार चुनावः भाकपा (माले) ने जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली सूची! मजबूत प्रत्याशियों से बढ़ी महागठबंधन की चिंता

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाकपा (माले) ने भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, यह सूची दो चरणों के चुनावी मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। भाकपा (माले) ने अपने उम्मीदवारों को सावधानीपूर्वक चुना है, जिनमें बहुसंख्यक एससी (अनुसूचित जाति) रिज़र्व सीटें भी शामिल हैं। इस दौरान भोजपुर के भोजर में धनंजय, दरौली सीट से सत्यदेव राम, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह और आरा से कयूमुद्दीन अंसारी को मौका दिया गया है। इसके अलावा सिक्त, पिपरा, बलरामपुर और करकट जैसे जिलों में भी पार्टी ने मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। हालांकि महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी भी तनाव और दबाव की राजनीति जारी है। आरजेडी की बड़ी मौजूदगी और कांग्रेस के साथ गठबंधन की मजबूती के बावजूद, सीटों के बंटवारे को लेकर सभी दलों के बीच समीकरण अभी तक अंतिम रूप नहीं ले पाए हैं। हांलाकि भाकपा (माले) का यह कदम उनकी चुनावी रणनीति को दर्शाता है कि वे बिहार में अपनी पैठ को और मजबूत करना चाहते हैं। पार्टी ने अपनी उम्मीदवार सूची से यह स्पष्ट किया है कि वे केवल कुछ सीटों पर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में प्रभाव जमाने का प्रयास कर रहे हैं।