• Home
  • News
  • A tragic accident occurred on Dhanteras in Uttarakhand! Four laborers died in a massive collision between a tractor-trolley and a pickup truck in Nainital.

उत्तराखण्ड में धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसा! नानकमत्ता में ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत, चार मजदूरों की मौत

  • Awaaz Desk
  • October 18, 2025 10:10 AM
A tragic accident occurred on Dhanteras in Uttarakhand! Four laborers died in a massive collision between a tractor-trolley and a pickup truck in Nainital.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले में आज शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां नानकमत्ता में ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में यूपी के संभल जिले के रहने वाले चार मजदूरों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक संभल जिले के हसनगढ़ निवासी 17 वर्षीय गुरुमुख पुत्र राजेंद्र, 22 वर्षीय शीशपाल पुत्र महावीर, जयवीर पुत्र धर्मेन्द्र, 31 वर्षीय जयवीर पुत्र श्यामलाल, पुरुषोत्तम व अमरोहा निवासी अखिलेश सड़ासड़ीया से दीवाली मानने घर लौट रहे, तभी नानकसागर डेम से पहले मोड पर सामने से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घटना नानकमत्ता पुलिस ने 108 को फोन कर बुलाया और सातों को उप जिला अस्पताल खटीमा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुरुमुख व जयवीर पुत्र श्यामलाल की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। शीशपाल की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से ले जाते समय शीशपाल की सितारगंज में मौत हो गई। फिलहाल जयपाल पुत्र धर्मेन्द्र, प्रदीप व पुरुषोत्तम का इलाज चल रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
 


संबंधित आलेख: