• Home
  • News
  • After Delhi and UP, now threat to bomb Pantnagar airport of Uttarakhand

दिल्‍ली और यूपी के बाद अब उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

  • Tapas Vishwas
  • May 14, 2024 02:05 PM
After Delhi and UP, now threat to bomb Pantnagar airport of Uttarakhand

यूपी और दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन को ईमेल के माध्यम से एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 

उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर स्थित पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में मुख्यालय से लेकर पंतनगर एयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन फानन एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त करते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। वही मौके पर कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली। हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 अप्रैल को एक धमकी भरा ईमेल आया था जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया। जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर व टर्मिनल बिल्डिंग सहित रन वे और आवासीय परिसर की सघन तलाशी ली। लगभग तीन घंटे चली इस कार्रवाई में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिस्तरीय चेकिंग मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय स्क्रीनिंग सहित लगेज जांच को बढ़ा दिया गया है।


 


संबंधित आलेख: