• Home
  • News
  • Rain havoc in Uttarakhand! Cloudburst in Kanalgarh valley of Bageshwar causes devastation, two bodies recovered, 3 missing

उत्तराखण्ड में बारिश का हाहाकार! बागेश्वर के कनलगड़ घाटी में बादल फटने से तबाही जैसा मंजर, दो शव बरामद, 3 लापता

  • Awaaz Desk
  • August 29, 2025 05:08 PM
Rain havoc in Uttarakhand! Cloudburst in Kanalgarh valley of Bageshwar causes devastation, two bodies recovered, 3 missing

बागेश्वर। बागेश्वर के कनलगड़ घाटी के पौसारी गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया, जिसके कारण दो परिवार प्रभावित हुए हैं। जिसमे रह रहे 6 लोगों में से, पहले परिवार के रमेश चंद्र जोशी अभी भी लापता चल रहे हैं, उनकी पत्नी बसंती देवी का शव बरामद कर लिया गया है। बेटा गिरीश भी लापता है, तथा बेटा पवन सुरक्षित बचा लिया गया है। दूसरे परिवार के पूरन जोशी भी अभी लापता है, तथा उनकी मां बचुली देवी का शव बरामद कर लिया है। इस आपदा में पशुओं के साथ-साथ खेतों को भी भारी नुकसान पहुँचा है। गाँव की सड़क, पांच छोटी पुलिया एवं रास्ते भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।वर्तमान में एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँचकर खोजबीन एवं राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं होने से समन्वय बनाने में भी परेशानी हो रही है। सामाजिक कार्यकर्त्ता हरीश एठानी बताते हैं की बादल फटने से कनलगड़ घाटी में जनजीवन अस्त बस्त हो गया है, पांच पैदल पुल बह गए हैं, पेयजल लाइनों का भी नुकसान हुआ है, सड़क पूरी तरीके से तबाह हो गयी, मछली पालन कर रहे कास्तकारों के तालाब बह गए। उन्होंने सरकार से क्षेत्र में रह रहे लोगो को विस्तापन करने की मांग की है। डीएम आशीष भटगांई ने कहा कि आपदा प्रभावित गांव पौसारी में राहत बचाव कार्य जारी है। बादल फटने से दो परिवार के दो महिलाओं की मौत हो गई हैं, जबकि अभी तीन पुरुष लापता हैं। जिनकी खोजबीन लगातार जारी है, प्रभावित परिवारों को आकलन कर आर्थिक राशि प्रदान कर दी जाएगी।


संबंधित आलेख: