• Home
  • News
  • Nainital fire incident: MP Bhatt reached the spot! Expressed grief over the death of Shanta Bisht, said- the government stands with the family

नैनीताल अग्निकाण्डः घटनास्थल पर पहुंचे सांसद भट्ट! शांता बिष्ट की मौत पर जताया दुख, बोले- परिजनों के साथ खड़ी है सरकार

  • Awaaz Desk
  • August 28, 2025 12:08 PM
Nainital fire incident: MP Bhatt reached the spot! Expressed grief over the death of Shanta Bisht, said- the government stands with the family

नैनीताल। बुधवार देर रात नैनीताल के मोहन को चौराहे स्थित ओल्ड लंदन हाऊस भवन में लगी भीषण आग से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी, वहीं भवन और उसके अंदर रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया। अग्निकाण्ड की सूचना पर आज नैनीताल पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अग्निकांड के दौरान हुई शांता बिष्ट की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार मृतका के परिजनों से साथ खड़ी है। अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री से उन्होंने इस संबंध में वार्ता की है। सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने नगर वासियों व जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि संकट के समय सभी ने अपना-अपना सहयोग देकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।


संबंधित आलेख: