उत्तराखण्डः स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा! आपत्तिजनक हालत में मिले 5 महिलाएं और 2 पुरुष, छापेमारी से मचा हड़कंप

हरिद्वार। हरिद्वार के एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के अंदर से 5 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार, 26 अगस्त की शाम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मॉल में स्थित स्पा एंड सैलून सेंटर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान 5 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। जिन्हें टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। स्पा सेंटर में पकड़े गए दो पुरुष समेत सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की मानें तो स्पा सेंटर एवं सैलून संचालिका हरियाणा की रहने वाली है, जिसके खिलाफ पुलिस ने अनियमितता पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की है। इसके साथ ही देह व्यापार से जुड़े अन्य व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।