खुफिया इनपुट के बाद बिहार में मचा हड़कंपः नेपाल के रास्ते घुसे पाकिस्तान के तीन आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया, यहां पदमपुर देवलिया गांव में रामपुर रोड क्षेत्र से 35 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बीएलम एकेडमी स्कूल की बस दूसरी स्कूल बस को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसके चलते बस के परिचालक समेत कई बच्चे चोटिल हो गए। जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल बस पलटने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान बच्चों में चीख-पुकार मच गयी। मोटाहल्दू क्षेत्र के बीएलम एकेडमी स्कूल की बस अचानक पलट गई, यह खबर सुनते ही क्षेत्र के अभिभावक गहरी चिंता में आ गए और स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों की कुशल पूछने में लग गए। वहीं घटनास्थल स्कूल के बिल्कुल नजदीक होने के चलते घायल बच्चों एवं परिचालक को लेकर निजी वाहनों से हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कई बच्चों को वहां भर्ती किया गया है जिनमें 15 बच्चे घायल हैं और बस परिचालक के पांव में फैक्चर बताया जा रहा है।