• Home
  • News
  • Ahead of Diwali, the Dhami government in Uttarakhand announced a major gift! Employees receive a 58 percent dearness allowance and bonus.

उत्तराखण्ड में दीपावली से पहले धामी सरकार का बड़ा तोहफा! कर्मचारियों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता और बोनस का लाभ

  • Awaaz Desk
  • October 15, 2025 07:10 AM
Ahead of Diwali, the Dhami government in Uttarakhand announced a major gift! Employees receive a 58 percent dearness allowance and bonus.

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने दीपावली से पहले 2.50 लाख से अधिक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 58 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कर्मचारियों को एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक डीए का नकद भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी किए। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए देने का निर्णय लिया है, जिसमें एक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते की दर को संशोधित कर 55 प्रतिशत के स्थान पर 58 प्रतिशत किया। बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दीपावली से पहले बोनस व डीए जारी करने की मांग की थी। अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल ने बताया कि बोनस व डीए के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया जारी थी। इसके बाद आज बोनस और महंगाई भत्ता जारी करने का एलान कर दिया गया। सरकार के इस आदेश के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है। 
 


संबंधित आलेख: