• Home
  • News
  • Ahead of the Bihar elections, the Lalu family faces a major legal blow! The Rouse Avenue Court has framed serious charges against Lalu, Rabri, and Tejashwi in the IRCTC scam.

बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार पर गिरी बड़ी कानूनी गाज! राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर तय किए गंभीर आरोप

  • Awaaz Desk
  • October 13, 2025 05:10 AM
 Ahead of the Bihar elections, the Lalu family faces a major legal blow! The Rouse Avenue Court has framed serious charges against Lalu, Rabri, and Tejashwi in the IRCTC scam.

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी स्कैम और लैंड फॉर जॉब केस में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत ने कहा कि लालू यादव ने टेंडर प्रक्रिया में दखल दिया था। टेंडर प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कराया था। विशेष सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। लालू के साथ ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं। कोर्ट ने साजिश, पद के दुरुपयोग और टेंडर प्रक्रिया में छेड़छाड़ की बात कही और यह भी जोड़ा कि सब कुछ लालू यादव की जानकारी में हुआ। कोर्ट ने कहा कि जमीन का हक राबड़ी और तेजस्वी को देने की साजिश थी। लालू यादव ने सरकारी पद का दुरुपयोग किया। कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि आरोप सही मानते हैं या गलत? कोर्ट के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से भी यही सवाल किए गए। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का जवाब भी यही रहा, हम दोषी नहीं हैं। 
 


संबंधित आलेख: