• Home
  • News
  • Allegation of negligence in treatment! Uproar lasted for six hours in Rudrapur's 'The Neuro Center Hospital', altercation with police! CCTV DVR and register seized

इलाज में लापरवाही का आरोप! रुद्रपुर के ‘द न्यूरो सेंटर हॉस्पिटल’ में छह घंटे चला हंगामा, पुलिस से नोकझोंक! सीसीटीवी डीवीआर और रजिस्टर कब्जे में लिया

  • Awaaz Desk
  • August 24, 2025 05:08 AM
Allegation of negligence in treatment! Uproar lasted for six hours in Rudrapur's 'The Neuro Center Hospital', altercation with police! CCTV DVR and register seized

रुद्रपुर। रुद्रपुर के आवास विकास स्थित द न्यूरो सेंटर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में शनिवार को दिनभर अस्पताल के बाहर हंगामा होता रहा। इस दौरान करीब 6 घंटे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा। गुस्साए लोगों ने डॉक्टर पर केस दर्ज करने, गिरफ्तारी और अस्पताल पर लगाने की मांग उठाई। हंगामे के बीच तमाम जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और लोगों की बात सुनी। इधर हंगामे की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। मौके पर पहुंचे सीओ प्रशांत कुमार को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। बाद में सीओ प्रशांत कुमार ने डॉ. रणवीर सोलंकी को मौके पर बुलाकर बात की। कहा गया कि जांच होने तक नया मरीज भर्ती न करें और जो भर्ती हैं, उनका इलाज करें। सीओ ने बयान दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। 
जानकारी के मुताबिक मृतका विशुका शिकारी को अचानक तबीयत बिगड़ने पर बेटे राजेश शिकारी ने आवास विकास के द न्यूरो सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि महिला को आईसीयू में भर्ती करने के बजाय प्राइवेट वार्ड में रखा गया और सही इलाज नहीं मिला, जिसके चलते शनिवार दोपहर महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत के बाद भी डॉक्टर ने मेडिकल से दवाई मंगाई है साथ ही परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने डॉक्टर से मौत के कारण पूछे तो डॉक्टर और स्टाफ ने उनसे अभद्रता की और धमकी तक दे डाली। इस पर गुस्साए परिजन अस्पताल के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और डॉक्टर की गिरफ्तारी तथा अस्पताल पर ताला लगाने की मांग करने लगे। सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अस्पताल का सीसीटीवी डीवीआर और रजिस्टर कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित आलेख: