बिहार चुनावी रण में अमित शाह का आरजेडी पर तीखा प्रहार! बोले- अगर लालू यादव की पार्टी सत्ता में आई तो खुलेंगे ‘अपहरण, रंगदारी और खून के तीन नए मंत्रालय
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। अमित शाह ने लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए मतदाताओं से बिहार को इससे बचाने के लिए मतदान करने की अपील की। गृहमंत्री शाह ने लालू प्रसाद यादव के बेटे के मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आरजेडी सत्ता में आती है, तो राज्य में तीन नए मंत्रालय खुलेंगे। एक बनेगा अपहरण को चलाने वाला मंत्री। दूसरा बनेगा रंगदारी का मंत्री। तीसरा अपहरण और खून को बढ़ावा देने वाला मंत्री। उन्होंने बिहार की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि हमने जंगलराज से आजादी दिलाई। बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट करें। बिहार में जंगलराज को वापस आने नहीं देना है। गृहमंत्री शाह ने लालू यादव और सोनिया गांधी दोनों पर परिवारवाद को बढ़ावा देने और देश की चिंता न करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोनों के बेटों के लिए सत्ता की सीट खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू जी और सोनिया जी को देश की चिंता नहीं है। लालू जी की इच्छा है उनका बेटा (तेजस्वी) सीएम बने और सोनिया जी चाहती हैं उनका बेटा (राहुल गांधी) पीएम बने। लेकिन न तेजस्वी सीएम बन सकते हैं न राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं, क्योंकि सीट खाली नहीं है।