उत्तराखण्ड में एक और हादसा! बर्फबारी का लुत्फ उठाने जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक युवक की मौत
![Another accident in Uttarakhand! The car of tourists going to enjoy the snowfall fell into a ditch, a young man died](https://awaaz24x7uttarakhand.com/uploads/1735282250.jpg)
विकासनगर। उत्तराखण्ड में एक और बड़ा हादसा हुआ है, यहां चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चकराता से पांच पर्यटक लोखंडी घूमने आए थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। इनमें तीन युवक और दो युवतियां थीं। कार दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के क्षेत्रीय पटवारी अनिल चौहान और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से गम्भीर हालत में पांचों पर्यटकों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस और तहसील के वाहनों से सीएचसी चकराता पहुंचाया गया। अस्पताल के डाक्टर ने एक युवक करन रावत को मृत घोषित कर दिया। दो युवतियों और दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी चकराता के डाक्टर रोहित कुमार ने गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।