• Home
  • News
  • Bageshwar: Administrative staff on alert for Diwali! Rapid raids to prevent food adulteration, samples taken from two shops.

बागेश्वरः दीपावली को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासनिक अमला! खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, दो दुकानों से लिए सेम्पल

  • Awaaz Desk
  • October 17, 2025 05:10 AM
Bageshwar: Administrative staff on alert for Diwali! Rapid raids to prevent food adulteration, samples taken from two shops.

बागेश्वर। दीपावली को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। पर्व के दौरान मिठाई और दूध उत्पादों में मिलावट की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडेय के नेतृत्व में गुरूवार को गरुड़ और बागेश्वर नगर क्षेत्र की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान मिठाई की दो दुकानों से सेम्पल लिए गए। अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने कुल 42 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें दूध, मावा, बेशन, मिठाइयों और जूस के सैंपल लिए गए। जांच में दूध के दो, मावे का एक, बेशन का एक और जूस के दो नमूने फेल पाए गए। ललित मोहन पांडेय ने कहा कि जहां भी मिलावट पाए जाने की पुष्टि होगी, वहां संबंधित व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दीपावली तक यह अभियान जारी रहेगा और कस्बाई क्षेत्रों की दुकानों तक भी टीम पहुंचेगी।


संबंधित आलेख: